-
– 20 लाख का सिर पर था इनाम
-
-हिंसा के सौ मामलों में थी इनकी तलाश
मालकानगिरि. आंध्र पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। उसने एक कुख्यात वांछित नक्सली दंपति को धर दबोचा है। यहां के जिलाधिकारी आर विनिल कृष्णा के अपहरण समेत सौ मामलों में वांछित नक्सली दंपति को आंध्र पुलिस ने धर दबोचा है. इनकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 20 लाख रुपये का इनाम रखा था. इन दोनों की पहचान बेल्लम नारायण स्वामी उर्फ दामोदर तथा गांगी माड़ी उर्फ फुलमती के रूप में बताई गई है. जानकारी के अनुसार, इन दोनों को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के गुडेम इलाके से गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों ने बताया कि दामोदर मलेरिया से पीड़ित था. इलाज कराने के लिए वहां गया था. इसी बीच पुलिस को इसकी खुफिया जानकारी मिल गई, जिसके आधार पर पुलिस ने अभियान चलाया और दोनों को धर-दबोचा. खबर के अनुसार, ये दोनों वर्ष 2008 में बालिमेला रिजर्वर में की गई गोलीबारी की घटना में भी लिप्त थे, जिसमें 38 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.