भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान 3664 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं और दो की मौत हो गई है. एक मरीज की मौत बरगढ़ जिले में तथा दूसरे की सुंदरगढ़ जिले में हुई है. बीते 24 घंटे के दौरान पाए गए पॉजिटिव मामलों में सर्वाधिक मामले खुर्दा जिले में 704 दर्ज किए गए हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है.
जानकारी के अनुसार नए मामलों में संगरोध केंद्र से 2127 तथा स्थानीय संक्रमण के 1537 मामले शामिल हैं.
बीते 24 घंटे के दौरान अनुगूल जिले में 59, बालेश्वर जिले में 39, बरगढ़ में 210, भद्रक में 27, बलांगीर में 79,
बौध में 6, कटक में 198, देवगढ़ में 30, ढेंकानाल में 47, गजपति में 63, गंजाम में 66, जगतसिंहपुर में 68,
जाजपुर में 58, झारसुगुड़ा में 183, कलाहांडी में 324, कंधमाल में 16, केंद्रापड़ा में 29, केंदुझर में 56, खुर्दा में 704, कोरापुट में 39, मालकानगिरि में 4, मयूरभंज में 119, नवरंगपुर में 81, नयागढ़ में 28, नुआपड़ा में 221, पुरी में 143, रायगड़ा में 57, संबलपुर में 199, सोनपुर में 16, सुंदरगढ़ में 340 तथा स्टेट पूल में 155 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
आंकड़े एक नजर में
नए स्वस्थ हुए : 1303
अब तक कुल परीक्षण: 9599877
अब तक कुल पॉजिटिव : 368258
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 344825
अब तक कुल मौत : 1944
अब तक कुल सक्रिय मामला : 21436
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …