-
साप्ताहित शटडाउन के कारण 10 जिलों के शहरी इलाकों में स्थगित रहेगा टीका देने का अभियान
भुवनेश्वर. कोरोना टीका की कमी के कारण राज्य के तीन जिलों में आज टीकाकरण पूरी तरह से ठप हो गया है. वैक्सीन की भारी कमी का सामना करने के साथ शनिवार को राज्य में 1500 साइटों में से 427 साइटों पर ही उम्रदराज लोगों का टीकाकरण किया जा सका.
यह जानकारी राज्य में नोडल टीकाकरण अधिकारी तथा स्वास्थ व परिवार कल्याण विभाग के निदेशक विजय पाणिग्राही ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टीकों की कमी के कारण झारसुगुड़ा, नुआपड़ा और कोरापुट तीन जिलों में कोविद टीकाकरण रोक दिया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि राज्य के 10 जिलों में सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगड़, बलांगीर, नुआपड़ा, कलाहांडी, नवरंगपुर, कोरापुट और मालकानगिरि में सप्ताहांत शटडाउन के दौरान शहरी इलाकों में टीकाकरण नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में टीकों की उपलब्ध खुराक के स्टॉक को ध्यान में रखते हुए अधिकतम 2-3 दिनों तक ही टीकाकरण अभियान चलाया जा जा सकता है.
राज्य नोडल टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में फिलहाल कोविशिल्ड की 3.6 लाख खुराकें और कोवाक्सिन वैक्सीन की 2.3 लाख खुराकें स्टॉक में बची हैं.
डॉ पाणिग्रही ने कहा कि उम्मीद थी कि केंद्र जल्द ही राज्य में कोविद के टीके भेजेगा, क्योंकि राज्य सरकार ने वैक्सीन की खुराक की अपनी आवश्यकता के बारे में कई बार उसे लिखा है, लेकिन अब तक यकीन नहीं है कि यह खेप कब आएगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

