भुवनेश्वर स्थित नवरत्न नालको को उत्कल-ई-कोयला ब्लाक माइनिंग लीज 30 वर्षों के लिए प्रदान किया है. यह जानकारी नालको जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गयी है. यह लीज नालको को ओडिशा सरकार के इस्पात तथा खदान विभाग के 12अप्रैल,2021 के जारी अधिसूचना द्वारा प्राप्त हुआ है. अधिसूचना के अनुसार उत्कल-ई-कोयला ब्लाक अनुगूल जिले के नन्दीछोड, गोपीनाथपुर जंगल, कुंदाझारी जंगल, कोसला तथा कोराडा के चेंदीपाडा तहसील के लगभग 523.73 हेक्टेयर भू-भाग के अंदर तक फैला कोयला डिपोजिट है. आरंभ में उत्कल-ई-कोयला ब्लाक डिपोजिट की क्षमता लगभग 70 मिलियन टन रही है. यह भी ज्ञातव्य हो कि नालको अपनी जरुरत के अनुसार अपने अनुगूल कैप्टीव पावर प्लांट के संचालन के लिए 175 मिलियन टन कोयला के सुरक्षित डिपोजिट के लिए मार्च, 2021 से ही उत्कल-ई-कोयला ब्लाक माईनिंग लीज कार्यान्वित कर चुका है. नवरत्न कंपनी नालको के अध्यक्ष सह प्रबंधनिदेशक श्री श्रीधर पात्र ने ओडिशा सरकार द्वारा तथा केन्द्र सरकार द्वारा के नालको को इस सहयोग के लिए हार्दिक आभार जताया है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …