सुधाकर कुमार शाही, कटक
ओडिशा अपराध शाखा के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कटक में फेरो-क्रोम की चोरी से जुड़े एक अंतर्राज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है और इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है. कटक के मंगुली और टांगी इलाके में एसटीएफ द्वारा की गई कई छापेमारी के दौरान फेरो-क्रोम की भारी मात्रा में 214 टन चुराई गई माल पकड़ी गई. एसटीएफ ने कहा कि जब्त फेरो-क्रोम का बाजार मूल्य दो करोड़ रुपये से अधिक होगा.यह जानकारी एसटीएफ की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. इसमें बताया गया है कि फेरो-क्रोम के संगठित अंतर-राज्य कार्गो चोरी के संबंध में खुफिया जानकारी मिलने पर एसटीएफ की टीम ने मंगुली, टांगी के पास विभिन्न स्थानों पर कई छापे मारे गये.इन छापों के दौरान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, झारखंड आदि जैसे कई राज्यों में सक्रिय एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया गया और फेरो-क्रोम (लगभग 214 टन वजन) की बड़ी मात्रा में चोरी का माल जब्त किया गया. एसटीएफ ने इस सिलसिले में तीन मामले दर्ज किए और अजीत गुप्ता, संतोष कुमार वर्मा, बबली गुप्ता, कुंदन पासवान, नंद किशोर सिंह और राधेश्याम गुप्ता नामक छह लोगों को गिरफ्तार किया है. चुराए गए फेरो-क्रोम के अलावा, एसटीएफ ने तीन ट्रक, एक जनरेटर सेट और एक इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन भी जब्त की.
एसटीएफ ने कहा है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जायेगी, क्योंकि खेप बड़ी है. आमतौर पर फेरो-क्रोम भारत से विभिन्न बंदरगाहों के माध्यम से जापान, दक्षिण कोरिया जैसे विभिन्न देशों में निर्यात किया जाता है. खुफिया सूचना के आधार पर एसटीएफ ने मंगुली तथा टांगी के निकट विभिन्न स्थानों पर पिछले दो दिनों में कई छापे मारे.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …