भुवनेश्वर. ओडिशा में कोविद-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, खेल और युवा सेवा विभाग ने 19 अप्रैल से राज्यभर में अपने स्पोर्ट्स हॉस्टल को बंद करने का फैसला किया है. साथ ही स्पोर्ट्स हॉस्टल इंचार्ज को निर्देश दिया गया है कि वे कम आयु के बच्चों के अविभावकों को सूचित करें कि वे अपने बच्चों को हॉस्टल से घर ले जाएं. बच्चों की यात्रा में किसी भी की कठिनाई के मामले में प्रभारी सुरक्षित घर लौटने की सुविधा प्रदान करेगा. विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हास्टल बंद होने की अवधि के दौरान, स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रभारी अपने संबंधित छात्रावासों में मौजूद रहेंगे और इस अवधि का उपयोग खेल-विशिष्ट कार्यशालाओं और कोच विकास कार्यक्रमों को करने और आयोजित करने के लिए करेंगे.
बयान में खेल और युवा सेवा मंत्री तुषरकांति बेहरा ने कहा है कि हमारे लिए सभी स्पोर्ट्स हॉस्टल में रहने वाले खिलाड़ियों का स्वास्थ्य देखना सर्वोपरि है और हम सुनिश्चित करेंगे कि वे घर तक सुरक्षित और जल्द पहुंचे. स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रभारी अपने संबंधित बोर्डर्स के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे और वर्चुअल मॉड्यूल के माध्यम से उनके विकास में सहायता करेंगे और कोविद-19 दिशानिर्देशों के पालन की आवश्यकता को भी लागू करते रहेंगे, भले ही वे हॉस्टल से दूर ही क्यों न हों. उन्होंने कहा कि एक बार जब स्थिति आसान हो जाती है, तो उन्हें पहले से ही सूचित कर दिया जाएगा और हम स्पोर्ट्स हॉस्टल लौटने की सुविधा प्रदान करेंगे.
Home / Odisha / ओडिशा में 19 अप्रैल से स्पोर्ट्स हास्टल होंगे बंद, बच्चों को सुरक्षित घर ले जाएं अविभावक
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …