भुवनेश्वर. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने जयंती पर अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी. प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि संविधान के शिल्पकार बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर भुवनेश्वर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. सामाजिक न्याय, शोषितों और वंचितों के उत्थान व अधिकारों के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पण करने वाले बाबासाहेब के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि बाबासाहेब की अध्यक्षता में बने संविधान का समाज के हर वर्ग के अधिकारों का संरक्षण करने एवं भारतीय लोकतंत्र को मज़बूत करने में अहम भूमिका रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व हम सभी बाबासाहेब के सपनों का आत्मनिर्भर व सशक्त भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर मैं युवा पीढ़ी से भी बाबासाहेब के विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में आगे बढ़ने का आवाह्न करता हूं.
Home / Odisha / केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने जयंती पर अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …