भुवनेश्वर. पिपिलि उपचुनाव के अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रचार के दौरान राज्य के विकास की बातें कहीं, लेकिन जमीनी स्तर पर वास्तविक स्थिति के संबंध में उन्होंने क्यों कुछ भी नहीं कहा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने ये बातें कहीं. मोहांति ने इस अवसर पर पिपिलि के लोगों की ओर से पांच सवाल मुख्यमंत्री से किये.प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में मोहंती ने कहा कि इससे पहले राज्य में जहां भी उपचुनाव होते हैं, उस इलाके के विकास की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री स्वयं लेने की बात प्रचार के दौरान कहते हैं. सोमवार को भी पिपिलि उपचुनाव के लिए वर्चुअल रैली में उन्होंने पिपिलि के विकास की जिम्मेदारी लेने की बात फिर से कही है. उन्होंने कहा कि यदि पिपिलि के विकास की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री लेंगे तो फिर अब तक वहां की जिम्मेदारी किसने ली थी, इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिपिलि के चंदुआ की बात कही. यदि पिपिलि शांत होता रहता है तो चांदूआ की बिक्री हो सकती है. पिपिलि को अशांत करने के पीछे कौन है, इसका उत्तर भी पटनायक को देना चाहिए.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में महिलाओं की बातें कहीं. उन्होंने कहा कि दलित लड़की बेबिना के साथ दुष्कर्म हुआ. उसे अभी तक न्याय मिल पाया है या नहीं इसका भी उत्तर मुख्यमंत्री दें.उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने फनी तूफान को लेकर प्रभावित लोगों के लिए घर बनाने हेतु धनराशि भेजी, लेकिन इलाके के हजारों परिवार आज भी घर से बंचित हैं और खुले आकाश के नीचे पॉलीथिन खींचकर रहने के लिए मजबूर हैं. इसका उत्तर मुख्यमंत्री को देना चाहिए.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हिस्ट्रीशीटर तथा अपराधी धीरेंद्र सामंत राय को नवीन निवास में बुलाकर मुलाकात की. ऐसी स्थिति में पिपिलि चुनाव का दायित्व उसे देकर क्या मुख्यमंत्री हिंसा को प्रोत्साहित नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक के झूठ और फरेब को जनता समझ चुकी है और आगामी चुनाव में इसका उत्तर देगी, इस पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री रवि नायक व प्रवक्ता उमाकांत पटनायक उपस्थित थे.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …