Home / Odisha / नीलाचल इस्पात लिमिटेड से विनिवेश व एमएमडीआर एक्ट के संबंध में अध्यादेश को मंजूरी

नीलाचल इस्पात लिमिटेड से विनिवेश व एमएमडीआर एक्ट के संबंध में अध्यादेश को मंजूरी

  • केन्द्रीय कैबिनेट के निर्णयों से ओडिशा को मिलेगा लाभ – धर्मेन्द्र प्रधान

भुवनेश्वर। केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट नीलाचल इस्पात लिमिटेड से विनिवेश व एमएमडीआर एक्ट के संबंध में अध्यादेश को मंजूरी संबधी निर्णय से ओडिशा को काफी लाभ होगा। केन्द्रीय कैविनेट की बैठक के बाद प्रधान ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड में विनिवेश से आगामी दिनों में राज्य को लाभ होगा। इसके जरिये 1.1 मिलियन टन की क्षमता वाले परियोजना को 10 मिलियन टन में परिवर्तित किया जाएगा। इससे इस कंपनी का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 20130 तक 3 मिलियन टन इस्पात उत्पादन का लाक्ष्य रखा गया है। इसमें से 30 प्रतिशत यानि लगभग सौ मिलियन टन ओडिशा में उत्पादित होगा। इससे ओडिशा में इस्पात उत्पादन क्षमता में बढ़ोत्तरी होने के साथ-साथ रोजगार बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि माइंस एंड मिनरल्स डेवलपमेंट रेगुलेशन एक्ट को अध्यादेश के जरिये संशोधन किया गया है। इससे कोयला क्षेत्र में पूंजीनिवेश व कोयला उत्पादन में बढ़ोत्तरी की व्यवस्था का सरलीकरण किया गया है। इससे ओडिशा जैसे राज्य जहां कोयला का भंडार है उसे लाभ मिलेगा। इन दोनों कदमों से ओडिशा में इज आफ डुइंग बिजनेस सुगम होगा।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर

मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *