भुवनेश्वर.नवीन सरकार के पांचवीं पारी का दो साल आगामी 29 मई को पूरा होने जा रहा है। इस अवसर पर राज्य के जनसाधारण को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अपनी सरकार के सफलता का हिसाब देंगे। इससे पहले 15 से 25 मई तक मुख्यमंत्री सभी विभाग की समीक्षा करेंगे। समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री विभागीय कार्य को देखने के बाद रिपोर्ट कार्ड तैयार की जाएगी। किस विभाग ने कितना काम किया है। दो साल में लोगों के हित को कितना महत् दिया है, चुनाव में जो आश्वासन दिए गए थे, वह कितना पूरा हुआ है, बात में नहीं काम में हमारी सरकार विश्वास करती है, इस बात को कितना महत्व दिया गया है, तमाम विदुंओं को परखा जाएगा।
गौरतलब है कि 2019 आम चुनाव में बीजद ने जो अपने इस्तेहार जारी किया था, उसका कितना अनुपालन हुआ है, प्रत्येक विभाग में फाइव टी का क्या योगदान रहा है, फाइव टी एवं मो सरकार सभी विभाग में कितना कार्यकारी हुआ है, इन तमाम विषयों पर मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के पास अपने अपने विभाग की रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए मंत्री अब अभी से तैयारी शुरू कर दिए हैं। गणतंत्र में जनता मालिक होती है। गणतंत्र में उत्तरदायित्व सबसे महत्वपूर्ण होता है। ओड़िशा के साढ़े चार करोड़ लोगों जो दायित्व हमें दिया है एवं हमने जो लोगों को आश्वासन दिया है, उसका अनुपालन करने में हम कितनी दूर तक सफल हुए हैं। उसका हिसाब हमें लोगों को देने की बात मुख्यमंत्री ने कही है। 15 अप्रैल से 25 मार्च तक मुख्यमंत्री एवं सचिव की उपस्थिति में विभिन्न विभाग के कार्य की समीक्षा करेंगे।
Home / Odisha / मंत्रियों के कार्य क्षमता को देखकर तैयार होगी रिपोर्ट कार्ड: 29 मई को मुख्यमंत्री राज्यवासियों को देंगे सरकार की सफलता का हिसाब
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …