-
शहीद सैनिकों को दीप जलाकर एवं संगीत के माध्यम से दी गई श्रद्धांजलि
-
कोरोना से बचने के लिए गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र जप
कटक. युवा समाजसेवी एवं सैल्यूट तिरंगा के ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा के निवास स्थान पर रविवार को संध्या 6.30 बजे से गायत्री परिवार द्वारा 108 गायत्री दीप यज्ञ का आयोजन किया गया. इसमें इन दिनों शहीद हुए सैनिकों को दीप जलाकर एवं संगीत के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ कोरोना महामारी से बचने के लिए आहुति दी गई. अखिल विश्व गायत्री परिवार “दीया” कटक की ओर से सत्यजीत महंती, संतोष जेना, मनोज महापात्र, आदित्य दास एवं ईला टंक के द्वारा दीप यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसमें कर्मकांड का संचालन सत्यजीत मोहंती ने किया एवं गायत्री माता, गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के बारे में विस्तृत रूप से उपस्थित भक्तों को जानकारियां प्रदान की गई. साथ ही बच्चों में संस्कार के ऊपर प्रकाश डालते हुए बहुत ही सुंदर भाव से जानकारी प्रदान की वहीं संगीत के माध्यम से संतोष जेना आए हुए भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मनोज महापात्र, आदित्य दास एवं इला टंक ने इन लोगों का योगदान दिया. कर्मकांड संचालन के बाद 108 दीपक से बने हुए ओम को प्रज्ज्वलित किया गया. साथ ही 31 दीपक इन दिनों शहीद हुए सैनिकों के लिए प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं शहीदों के याद में संगीत में भजन प्रस्तुत किया गया. इसी कार्यक्रम में हर हर गंगे घर घर गंगे के माध्यम से शांतिकुंज हरिद्वार से आए हुए गंगाजल को लोगों में वितरण किया गया और कहा गया कि इस गंगाजल से स्नान करने से कुंभ मेला का जो लाभ प्राप्त होता है, वही प्राप्त होगा.