-
खुर्दा मैं 204 और सुंदरगढ़ जिले में 268 नए मरीज मिले
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना लगातार नई उड़ान भर रहा है. 24 घंटे के दौरान 1741 नए पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है.
जानकारी के अनुसार कुल मामलों में से संगरोध केंद्र से 1015 तथा स्थानीय संक्रमण के 726 मामले हैं.
अनुगूल में 43, बालेश्वर में 158, बरगढ़ में 97, भद्रक में 11, बलांगीर में 93, बौध में 5, कटक में 58, देवगढ़ में 9, ढेंकानाल में 2, गजपति में 14, गंजाम में 9, जगतसिंहपुर में 9, जाजपुर में 38, झारसुगुड़ा में 43, कलाहांडी में 114, कंधमाल में 8, केंद्रापड़ा में 2, केंदुझर में 53, खुर्दा में 204, कोरापुट में 9, मालकानगिरि में 3, मयूरभंज में 39, नवरंगपुर में 80, नयागढ़ में 7, नुआपड़ा में 96, पुरी में 54, रायगड़ा में 35, संबलपुर में 121, सोनपुर में 13, सुंदरगढ़ में 268 तथा स्टेट पूल में 46 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
आंकड़े एक नजर में
नए स्वस्थ हुए : 459
अब तक कुल परीक्षण : 9400456
अब तक कुल पॉजिटिव : 351302
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 340062
अब तक कुल सक्रिय मामले : 9259