-
चार पिस्तौल, दो रिवाल्वर और 32 राउंड गोला-बारूद जब्त
कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को कटक में एक अवैध आग्नेयास्त्र रैकेट का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से छह आग्नेयास्त्र (चार पिस्तौल और दो रिवाल्वर) और 32 राउंड गोला-बारूद जब्त किए गए हैं. पुलिस ने उनके कब्जे से एक कार और चार मोबाइल फोन भी जब्त किया है. दो आरोपियों की पहचान जगतसिंहपुर के बिरिडी निवासी दिपुना उर्फ अजीत राय और गंजाम निवासी पापू उर्फ अजय महाराना के रूप में हुई है. विभिन्न थानों में दिपुना के खिलाफ 11 मामले लंबित हैं, वहीं जाजपुर और कटक जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में पापु के खिलाफ 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक, हथियार बिहार के मुंगेर से मंगवाए गए थे और इसका मकसद ओडिशा में स्थानीय आपराधिक गिरोहों को बेचा जाना था.
इसके बारे में गुप्त सूचना मिलने पर चाउलियागंज पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उल्लेखनीय है कि एसटीएफ राज्य के विभिन्न हिस्सों से संचालित संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. इससे पहले से ही 22 हथियार, 54 राउंड गोला-बारूद जब्त किए गए थे और 7 अपराधियों को एसटीएफ ने पिछले एक साल में इस तरह के अभियान में गिरफ्तार किया था.9 अप्रैल को, क्राइम ब्रांच, एसटीएफ ने कटक जिले में नियाली पुलिस की सीमा के तहत सिकरघाट पुल के पास एक छापेमारी के बाद दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से दो अत्याधुनिक हथियार और 20 जिंदा गोला बारूद सहित आठ अवैध पिस्तौल बरामद किया.