गजपति. जिले की दो उप-जेलों में नौ कैदी कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. इनमें से आर उदयगिरि उप-जेल के छह कैदी तथा परलाखेमुंडी की उपजेल के तीन कैदियों को रविवार को पाजिटिव पाया गया है. इन कैदियों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद इन्हें संबंधित जेलों में संगरोध सेल में रखा गया है.उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते की शुरुआत में ओडिशा में कोविद-19 के मामलों में तेजी को देखते हुए राज्यभर में जेलों के अंदर वायरस के विस्तार को रोकने के लिए जेल निदेशालय और सुधार सेवाओं को अपने पिछले मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को अपनाने के लिए कहा गया था. गृह विभाग ने संबंधित अधिकारियों और निदेशालयों को लिखे पत्र में एसओपी का सख्ती से पालन करने के लिए कहा था, जो अगस्त 2020 में जारी किया गया था.
एसओपी के अनुसार, किसी भी कैदी को पाजिटिव पाया गया, तो उसे संबंधित रिमांडिंग एजेंसियों द्वारा समर्पित कोविद केयर सेंटर, समर्पित कोविद स्वास्थ्य केंद्र या समर्पित कोविद अस्पताल में भेजा जाना चाहिए. मामला अदालत की रिमांड की अनुमति के साथ इलाज के लिए हो सकता है. साथ ही स्वस्थ होने के बाद उन्हें पुनः जेलों में भेज दिया जाएगा.सभी कोविद-19 पाजिटिव कैदियों को निकटतम कोविद देखभाल केंद्रों और गंभीर रूप से बीमार रोगियों (कोविद) को कोविद देखभाल अस्पतालों में भेजा जाना चाहिए. साथ ही कहा गया है कि कोविद-19 पाजिटिव पाये जाने वाले कैदियों को जेलों के अंदर नहीं रखा जाना चाहिए.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …