परलाखेमुंडी. राज्य में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कोरोना नियमों के सख्ती से पालन करने के आह्वान के बावजूद दिशानिर्देशों जबरदस्त उल्लंघन शनिवार को गजपति जिले के परलाखेमुंडी में देखने को मिला, जहां दो सिनेमा हॉल सील करने के लिए प्रशासन को मजबूर होना पड़ा. जानकारी के अनुसार, जय मां और लक्ष्मी सिनेमा हॉल को स्थानीय प्रशासन ने अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया है. यहां पर फिल्म के टिकट के लिए भीड़ उमड़ गयी थी. इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का जमकर उल्लंघन हो रहा था. इसकी सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाल को सील कर दिया गया. राज्य सरकार ने शुक्रवार को मास्क न पहनने वाले लोगों के लिए पहले और दूसरे अपराध के लिए जुर्माना राशि बढ़ाकर 2000 रुपये कर दी है. बाद के उल्लंघन के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

