-
सात उम्मीद्वारों के खुलासे के बाद हुई गिरफ्तारी
शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
सेना में भर्ती के लिए जाली प्रमाणपत्र देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों को ब्रह्मपुर के गांधीनगर से गिरफ्तार किये गये हैं. ये आरोपी राघवेंद्र अकादमी इंस्टीट्यूट के मालिक बताये गये हैं. इनके नाम शंकर राव तथा एम लावण्य कुमार हैं. केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय से मान्यता प्राप्त हरियाणा के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपेन स्कूलिंग के नाम पर एक फर्जी प्रमाण पत्र इन्होंने जारी किया था. यहां से इन को जन्मप्रमाण पत्र जारी किया गया था. साथ ही विभिन्न स्कूलों के हेडमास्टर के जाली हस्ताक्षर और मोहर का प्रयोग को जन्म प्रमाणपत्र तैयार करके ट्रांस्फर सर्टिफिकेट (टीसी) जारी करते थे.
उल्लेखनीय है कि तीन अप्रैल से तीन दिवसीय सैनिक नियुक्त रैली का आयोजन भंजविहार एयर स्ट्रिप में किया गया था. इस दौरान शैक्षणिक प्रमाणपत्र की जांच के दौरान ओडिशा और आंध्र के दो लड़कों के प्रमाणपत्र जाली पाये गये. इसके बाद जांच को जब और आगे गया तो कुल सात लड़कों के प्रमाणपत्र फर्जी पाये गये. सेना की खुफिया विभाग ने इस घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद सैनय अधिकारियों ने गोपालपुर थाना के प्रभारी विवेकानंद महंत को सूचित किया. इसके बाद पुलिस की टीम इस मामले की जांच में जुट गयी. तब जाकर राघवेंद्र अकादमी के दोनों मालिकों को गिरफ्तार किया गया है. सेना के इंटेलिजेंस विभाग की सक्रियता के कारण इस मामले में अब तक सात लड़कों और इंस्टीट्यूट के दो मालिकों की गिरफ्तारी हो चुकी है.