भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना लगातार नई उड़ान भर रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान 1374 नए पॉजिटिव मामले पाए गए हैं।
इन मामलों में से संगरोध केंद्र से 812 तथा स्थानीय संक्रमण के 562 मामले शामिल हैं। यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर दी है।
जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 33, बालेश्वर में 17, बरगढ़ में 59, भद्रक में 30, बलांगीर में 12, बौध में 2, कटक में 51, देवगढ़ में 8,
ढेंकानाल में 5, गजपति में 8, गंजाम में 20, जगतसिंहपुर में 9, जाजपुर में 25, झारसुगुड़ा में 52, कलाहांडी में 45, कंधमाल में 3, केंद्रापड़ा में 4, केंदुझर में 24, खुर्दा में 193, कोरापुट में 8, मयूरभंज में 26, नवरंगपुर में 20, नयागढ़ में 13, नुआपड़ा में 135, पुरी में 44, रायगड़ा
में 47, संबलपुर में 77, सोनपुर में 4, सुंदरगढ़ में 355 तथा स्टेट पूल मे 45 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव के सक्रिय मामले हो 7003 गए हैं।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …