भुवनेश्वर : राज्य में कोरोना संक्रमण कितना तेजी से बढ़ रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज भुवनेश्वर के प्रमुख सरकारी अस्पताल कैपिटिल अस्पातल के दो डाक्टर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। दो डाक्टरों के संक्रमित होने की जानकारी खुद कैपिटल अस्पताल के निदेशक डा. लक्ष्मीधर साहू ने दी है। इन दोनों डाक्टरों की चपेट में आने वाले लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। हालांकि उनका पुन: आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाने की बात निदेशक ने कही है। यहां उल्लेखनीय है कि कोरोना की दुसरी लहर सामने आने के बाद आज पहली बार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले एक हजार से अधिक पाए गए हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

