भुवनेश्वर. कोविद संचालन के लिए केन्द्र से और 300 करोड़ रुपये की मांग ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की है। देश में कोरोना की दुसरी लहर सामने आने के बाद प्रधानमंत्री ने गुरुवार को देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए भाग लेते हुए मुख्यमंत्री ने कोविद संचालन के लिए 300 करोड़ रुपये की मांग की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ओडिशा ने कोविद संचालन के लिए केन्द्र से 400 करोड़ रुपये मांगा था मगर केन्द्र सरकार ने मात्र 146 करोड़ रुपये दिया था। कोरोना संचालन के लिए कम से कम और 300 करोड़ रुपये देने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मांग की है। इसके साथ ही एसडीएरएफ कोष से 50 प्रतिशत राशि खर्च करने की भी अनुमति मांगी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टीका नष्ट होने के मामले में ओड़िशा सबसे पीछे हैं मगर ओडिशा में टीका की कमी के चलते टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ओडिशा में दैनिक ढाई लाख लोगों को टीका लगाया जा रहा है। यह संख्या बढ़ाने की भी क्षमता हमारे पास है। ऐसे में कम से कम 10 दिन के लिए अधिक टीका मुहैया कराने की मांग भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की है।
Home / Odisha / कोविद संचालन के लिए नवीन ने मांगा 300 करोड़, कहा-टीका की कमी से राज्य में प्रभावित हुआ टीकाकरण कार्यक्रम
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …