Home / Odisha / समय पर होगी मैट्रिक एवं प्लस-2 की परीक्षा, उत्कल विवि का हास्टल नहीं होगा बंद : मंत्री

समय पर होगी मैट्रिक एवं प्लस-2 की परीक्षा, उत्कल विवि का हास्टल नहीं होगा बंद : मंत्री

  • राजधानी में हास्टल बंद करने के निर्देश का विरोध कर सड़क पर उतरे उत्कल विश्व विद्यालय के छात्र-छात्रा

  • राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

  • कहा, चुनाव में हजारों लोगों की भीड़ में नहीं फैल रहा है कोरोना

  • हम कोरोना गाइड लाइन का पालन कर पढाई कर रहे हैं तो फैल रहा है कोरोना

भुवनेश्वर. राज्य में मैट्रिक एवं प्लस-2 परीक्षा समय पर होगी। यह जानकारी शुक्रवार को स्कूल एवं जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने दी है।
मंत्री ने कहा है कि मैट्रिक एवं प्लस-2 दुसरी वर्ष के छात्र-छात्राओं के परीक्षा के लिए जो तिथि निर्धारित की गई है, उसी तिथि में परीक्षा होगी। इन दोनों परीक्षाओं को टालने की कोई योजना नहीं है। परीक्षा के लिए अधिक केन्द्र बनाए जाने की जानकारी मंत्री ने दी है। मंत्री ने कहा है कि 9वीं कक्षा की परीक्षा होगी या नहीं यह अभी निर्णय नहीं लिया गया है। 9वीं कक्षा की पढ़ाई बंद हैं ऐसे में परीक्षा का निर्णय नहीं लिया गया है।

इधऱ, उच्च शिक्षा मंत्री अरुण साहू ने कहा कि कहा कि उत्कल विश्वविद्यालय का हास्टल बंद नहीं किया जायेगा। विश्वविद्यालय के छात्रों ने मुझसे मुलाकात की है। कोरोना के हालात को देखते हुए आगे निर्णय लिया जायेगा, लेकिन फिलहाल यहां हास्टल बंद नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि हास्टल बंद करने के निर्णय का विरोध करते हुए शुक्रवार को उत्कल विश्व विद्यालय के छात्रों ने विश्व विद्यालय कैंपस में ताला जड़ने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है। छात्रों ने कहा है कि सरकार चाहती है कि हम मूर्ख बन जाएं। 10 महीने से हम घर में बैठे थे अब कालेज लौटे हैं, तो पुन: घर जाने की बात कही जा रही है। घर जाकर हम क्या करेंगे। हम लोगों का भविष्य पूरी तरह से अंधकारमय हो गया है।
जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण ने आज लम्बी छलांग लगायी है। प्रदेश में आज 1284 लोग संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में विभिन्न शिक्षानुष्ठान को खाली करने के लिए सरकार ने निर्देश जारी किया है। हास्टल बंद करने के निर्देश का विरोध करते हुए वाणीविहार में उत्कल विश्व विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया है। विश्व विद्यालय के मुख्य गेट में ताला जड़ते हुए शताधिक छात्रों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को अरोध कर दिया। राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद बीएमसी के निर्देश पर विश्व विद्यालय के अधिकारी हास्टल बंद करने का निर्णय लिया है। 12 अप्रैल तक चतुर्थ सेमिस्टार बच्चों को हास्टल खाली करने के लिए निर्देश जारी किया गया है। उसी तरह से 16 अप्रैल तक प्रथम सेमिस्टार के बच्चों को हास्टल खाली करने का निर्देश विश्व विद्यालय की तरफ से दिया या है। हालांकि छात्रों ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी परिस्थिति में हम हास्टल खाली नहीं करेंगे।
छात्र-छात्राओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा है कि पिपिली डेलांग में उप चुनाव हो रहा है, रैली निकाली जा रही है, वहां पर कोरोना नहीं फैल रहा है और ना ही वहां पर कोरोना प्रतिबंध लागू किया जा रहा है। शराब की दुकान, मछली बाजार, सब्जी की दुकान खुल रही है, बस में भर्ती होकर लोग आवागमन कर रहे हैं, चुनाव के समय हजारों लोग एक जगह एकत्र हो रहे हैं तो कोरोना नहीं फैल रहा है। हम लोग अपने कैंपस के अन्दर रहकर कोविड दिशा निर्देश का अनुपालन कर पढ़ाई कर रहे हैं तो कोरोना फैल रहा। हम ऐसा नहीं होने देंगे और हास्टल खाली नहीं करेंगे।

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *