-
कार एवं नगद 1 लाख 55 हजार जब्त
संबलपुर। महुलपाली थाना अंतर्गत केशेईबाहाल इलाके के एटीएम काउंटरों में सेंध लगानेवाले तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम प्रिंस कुमार संजीव नगर-कानपुर, आदित्य सिंह पटेलनगर-कानपुर एवं बबलू लाल सिंह देवकाली-जालौन बताया गया है। शुक्रवार की अपराहन जिला पुलिस मुख्यालय में बुलाए गए प्रेस कांफे्रंस में आरोपियों को पत्रकारों के समक्ष पेश किया गया। एसपी बातूला गंगाधर ने उपस्थित पत्रकारों को बताया कि आरोपियों ने पिछले 1 जनवरी से लेकर 6 जनवरी के बीच केशेईबाहाल इलाके में स्थापित एटीएम मशीनों में मेनिपुलेटिंग कर 3 लाख 30 हजार रूपया पार कर लिया।
पुलिस को जब शिकायत मिली तो उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से मामले की छानबीन आरंभ किया और अंतत: इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से एक सफेद कलर का हुंडई क्रेटा कार संख्या युपी 78 जी ए 9596, 1 लाख 55 हजार रूपया कैश, चार मोबाइल फोन और विभिन्न बैंकों के 12 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई अहम सुराग दिया है। जिसके बलपर पुलिस अपनी कार्रवाई आगे बढ़ा रही है। बहुत जल्द मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी संभव है। दूसरी ओर गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और उन्हेें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।