-
तमाशबीन बने लोग, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप
-
हीराकुद थाना में पहले से दर्ज है मामला
संबलपुर। पति की बेवफाई से परेशान एक महिला ने शुक्रवार को रौद्र रूप धारण कर लिया। डीएम कार्यालय के समक्ष उसने अपने रंगीले पति की धुंआधार धुलाई कर डाली। करीब आधे घंटे तक पिटाई का यह एपीसोड चलता रहा है और तमाशबीन बनकर इस दृश्य को देखते रहे और अपने कैमरों में कैद करते रहे। अंतत: टाउन पुलिस की टीम वहां पहुंची और दोनों पति-पत्नी को लेकर थाना की ओर चली गई। पति की पिटाई का यह मामला फिलहाल पूरे संबलपुर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी हीराकुद थाना अंतर्गत वीर सुरेन्द्र साय कालोनी के रहनेवाले हैं। पत्नी प्राची पदमा पंडा (33) वर्ष ने टाउन पुलिस को बताया कि उसने वर्ष 2006 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस कालेज के लेक्चरर अक्षय सुतार के साथ विधिवत विवाह किया था। दोनों का दांपत्य जीवन खुशहाली में सफर कर रहा था। इस बीच उनके घर एक कन्या संतान का जन्म हुआ, जो आज छह साल की हो चूकी है। इस बीच उसे पता चला कि उसके पति का पहले विवाह हो चूका था और वह हमेशा उससे इस बात को छुपाए रखता था। पता चलने पर उसने पहली पत्नी को तलाक देने के लिए कहा, किन्तु अक्षय सुतार उसकी इस बात से साफ इंकार कर गया। जब उसने पति पर दबाव बनाना आरंभ किया तो अक्षय सुतार अपने भाई विजय सुतार के साथ मिलकर उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान करने लगे। जब मामला असहनीय हो गया तो वह हीराकुद थाना पहुंची और अक्षय सुतार के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। प्राची का कहना था कि अब वह अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती है। नियम के तौरपर वह उससे तलाक चाहती है, विवाह के दौरान दिए गए चार लाख रूपए की राशि एवं अन्य सामग्री वापस पाना चाहती है। दूसरी ओर पति अक्षय सुतार ने उपस्थित पत्रकारों को बताया कि प्राची द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। उसने उसे कई बार अन्य पुरूषों के साथ देखा है। अब वह उससे किसी प्रकार का रिश्ता रखना नहीं चाहता है। बताया जाता है कि टाउन पुलिस ने उनकी शिकायतों पर गौर करते हुए मामले की छानबीन आरंभ किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

