Home / Odisha / कटक में जमकर उड़ रही हैं कोरोना नियमों की धज्जियां

कटक में जमकर उड़ रही हैं कोरोना नियमों की धज्जियां

  • जगतपुर में जागरुकता को लेकर आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने की नियमों की अनदेखी

  • ठीक से नहीं पहना मास्क, सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं हुआ

  • अपने ही ट्विट को लेकर सीएमसी सवालों के घेरे में

कटक. राज्य में दूसरी लहर में जहां कोरोना कहर बरपा रहा है, वहीं इसके लिए नियंत्रण में जुटे अधिकारी और कर्मचारी ही कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कटक में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाना आम बात हो गयी है. अपने ही ट्विट को लेकर कटक नगर निगम सवालों के घेरे में आ गया है.

कटक नगर निगम की ओर से कल किये गये ट्विट में एक कार्यक्रम बारे में जानकारी दी गयी है. फोटो यूपीएचसी, जगतपुर का है, जहां कोरोना निगरानी को लेकर कल एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी महिला स्वास्थकर्मी भी शामिल हुई थीं. कोरोना नियंत्रण के कार्यक्रम में ही इसके नियमों का उल्लंघन देखने को मिला है. जिस ट्विट के जरिये सीएमएसी ने इस कार्यक्रम की सूचना जारी की है, उसमें अटैच्ड फोटो में साफ देखा जा रहा है कि कोरोना नियमों का पालन इस बैठक में नहीं किया गया है.

इस कार्यक्रम में न तो सामाजिक दूरी का पालन किया गया है और ना ही कई सदस्यों ने मास्क पहना है. कर्मचारी तो कर्मचारी एक अधिकारी भी अपने चैंबर में बात करते समय मास्क नहीं पहने हैं. यह अधिकारी एक चिकित्सक हैं. इस कार्यक्रम का आयोजन कोरोना नियमों के बारे में जागरुकता फैलाने तथा आईएलआई तथा एसएआरआई लक्षण वाले लोगों की पहचान करने को लेकर किया गया था, लेकिन लोगों को जागरुक करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में ही कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा गयीं. जब नियमों को सुनिश्चित कराने वाले ही इस तरह से इसकी अवहेलना कर रहे हैं, तो लोगों से जुर्माना वसूलने और संस्थानों को सील करने को लेकर भी सवाल उठाने लगे हैं.

सीएमसी पर पक्षपात का आरोप

इस ट्विट को लेकर स्थानीय लोगों ने कटक नगर निगम पर कोविद नियमों को लेकर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि जिस नियम की अवहेलना पाये जाने पर सीएमसी दुकानों को सील कर रहा है, लोगों से जुर्माना वसूल रहा है, वहीं अपने कर्मचारियों की ओर नियमों की उड़ा जा रही धज्जियां को लेकर मूक-दर्शक बना हुआ है.

Share this news

About desk

Check Also

बीजद आंतरिक कलह से उबरने की कोशिश में

26 दिसंबर को स्थापना दिवस मनाने की तैयारी भुवनेश्वर। 2024 के आम चुनावों में हार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *