भुवनेश्वर – दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में वामपंथी संगठनों द्वारा जिस ढंग से हिंसा की गई तथा आम छात्रों व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया वह निंदनीय है। यह बातें प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष समीर मोहंती ने कहीं। उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट व कांग्रेस जैसी पार्टियां अराजकता को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही हैं। वे छात्रों को ढाल बना कर अपनी राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करने में लगी हैं। केवल जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय ही नहीं, वामपंथी प्रभाव वाले विश्वविद्यालयों में यही कार्य किया जा रहा है। भाजपा का स्पष्ट मानना है कि विश्वविद्यालय अध्ययन के लिए है, लेकिन वामपंथी व कांग्रेस जैसी पार्टियां विश्वविद्यालयों को राजनीतिक अड्डा बनाना चाहती हैं। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा रमेश पोखरियल निशंक ने भुवनेश्वर में स्पष्ट रुप से कहा है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा विश्वविद्यालयों को राजनीति का अखाड़ा बनाने नहीं दिया जाएगा। इसलिए हम आशा करते हैं कि केन्द्र सरकार इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेगी।
Check Also
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबलपुर दौरा 28 को
पहले देवी समलेश्वरी के दर्शन के बाद कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन भुवनेश्वर। केंद्रीय गृह …