-
महामारी में खुद बचने और दूसरों को बचाने की जरूरत – नीलकमल
भुवनेश्वर. अणुव्रत समिति भुवनेश्वर ने कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने का आह्वान किया है. अणुव्रत समिति भुवनेश्वर के कार्यकारी अध्यक्ष नीलकमल बेंगानी ने समिति के सभी सदस्यों के साथ-साथ हर एक व्यक्ति से आह्वान किया है कि आप कोरोना के नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि इस महामारी को एक कठोर परीक्षा के तौर पर लें और इसमें पास होने के लिए हर प्रोटोकाल का पालन करें. बेंगानी ने कहा कि घर से निकलते समय मास्क का जरूर प्रयोग करें. हाथों को बार-बार सेनिटाइज करें तथा सामाजिक नियमों का पालन जरूर करें. उन्होंने कहा कि हालही में अणुव्रत विश्वभारती ने जनहित में अभिवादन होली का अभियान चलाया था, ताकि लोगों के बीच कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. मुहिम को काफी सराहा गया. लोगों को परिवारहित और समाजहित को ध्यान में रखते हुए कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की जरूरत है.