भुवनेश्वर. राज्य में सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों तथा प्रधानाध्यापिकाओं की जिम्मेदारियां बढ़ा दी गयी हैं. राज्य सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में स्कूल प्रबंधन कार्यों के अलावा प्रति दिन कम से कम दो कक्षाएं लेने के लिए इन्हें कहा है. सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को लिखे पत्र में स्कूल और जनशिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव आलोक कुमार कर ने अन्य शिक्षकों द्वारा ली जा रही कक्षाओं की निगरानी के साथ-साथ हेडमास्टर और हेडमिस्ट्रेस द्वारा कक्षा शिक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ कहा गया है कि इस पद पर आसीन व्यक्ति स्कूल में सबसे अनुभवी और योग्य होते हैं. इसलिए उन्हें प्रतिदिन कम से कम दो कक्षाएं लेनी चाहिए और अन्य शिक्षकों द्वारा ली जा रही कक्षाओं का पर्यवेक्षण करना चाहिए. बताया गया है कि प्रमुख सचिव के विभिन्न स्कूलों की यात्रा के दौरान पाया गया कि स्कूलों के प्रमुख ने प्रबंधन गतिविधियों में खुद को शामिल करके कक्षाओं को छोड़ दिया है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …