-
कहा- लोकतंत्र में भिन्न मत को स्वीकार नहीं कर पा रही है केन्द्र सरकार
भुवनेश्वर- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवाशीष पटनायक ने जेएनयू हिंसा को लेकर भाजपानीत केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार से अलग मत रखने वालों को केन्द्र में भाजपानीत केन्द्र सरकार सहजता से स्वीकार नहीं कर पा रही है। जेएनयू के हास्टल में घुसकर छात्र-छात्राओं पर किया गया हमला इसका प्रमाण है। उन्होने कहा कि जेएनयू में जो कुछ भी हुआ, वह केन्द्र सरकार प्रायोजित है। मोदी सरकार देश में तानाशाही की ओर बढ़ रही है। पहले जामिया व अब जेएनयू की घटना इस बात की ओर संकेत करते हैं। शिक्षण संस्थानों व छात्रों पर हमला निंदनीय है। इस कारण कांग्रेस मांग करती है कि कार्यरत न्यायाधीश द्वारा जांच की जाए।