-
10 जिलों में नाइट कर्फ्यू दिखा असरदार
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए लागू नाइट कर्फ्यू 10 जिलों में असरदार रहा. इसके साथ ही हालात पर निगरानी के लिए राज्य सरकार ने 36 चिकित्सकों की एक टीम को तैनात किया है. टीम चार जिलों में कोविद-19 संबंधित कार्य के सुचारू प्रबंधन सुनिश्चित करेगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पोस्ट पीजी डॉक्टरों को कलाहांडी, मालकानगिरि, नवरंगपुर और नुआपड़ा के लिए नियुक्त किया गया है, जहां कोविद संक्रमणों में तेजी देखी है.
जानकारी के अनुसार, कलाहांडी और नुआपाड़ा में 10-10 डॉक्टर तैनात किए गए हैं. मालकानगिरि और नवरंगपुर के आठ-आठ डॉक्टर तैनात किये गये हैं. ये सभी डॉक्टर एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, कटक तथा एमकेसीजी एमसीएच, ब्रह्मपुर के हैं. वे चार जिलों में मुख्य जिला चिकित्सा और जन स्वास्थ्य अधिकारियों के तहत काम करेंगे.इसी तरह, भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत कोविद-19 स्थिति के नियंत्रण के लिए 25 आयुष डॉक्टरों की नियुक्ति की है. डॉक्टरों को 6 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट बीएमसी आयुक्त को सौंपने को कहा गया है.इधर, ओडिशा के दस जिलों में नाइट कर्फ्यू को लागू कर दिया गया है. बताया जाता है कि रात के समय आवागमन लगभग शून्य रही. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पुलिस बल को सड़कों पर उतार दिया गया था. साथ ही लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है.