-
थाने के अंदर संगीत पर जमकर हुआ नांच
-
पुरुष के साथ-साथ महिला कर्मचारी भी नहीं रहीं पीछे
-
महिला साथियों के कमर में हाथ डालकर पुलिस अधिकारी भी नाचे
-
पुलिस महकमा हुआ शर्मसार, लोकलाज की मर्यादा भी तार-तार, वीडियो हुआ वायर
जाजपुर. जिले के पानिकोइली थाने में होली के दिन सिंघम के अंदाज में वर्दीधारी पुलिस कर्मियों ने जमकर ठुमके लगाये. थाने के अंदर संगीत पर जमकर नाच हुई. वर्दियों पर रंग लगे होने के कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह होली के दिन का वीडिओ है. पुलिसकर्मियों के नाच-गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस थाने के अंदर आधुनिक गीतों की धुन पर नाचते हुए अधिकारियों, कांस्टेबल और एक महिला होमगार्ड सहित वर्दी में पुलिस कर्मियों को देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से ओडिशा में पुलिस बिरादरी को बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही है, क्यों इस नांच में सामाजिक और लोकलाज की मर्यादाओं को ताक पर रख दिया गया है. संगीत के धुन पर नाच रही एक महिला कर्मचारी के कमर में हाथ डालकर नाचते हुए एक अधिकारी को देखा जरा है. इतना ही नहीं, अन्य पुलिसकर्मी भी जमकर उसके साथ ठुमके लगा रहे हैं. यह थाना जाजपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के कार्यालय के निकट स्थित है. बताया जा रहा है कि इस दौरान थाने के प्रभारी निरीक्षक भी जमकर नाचे. सामूहिक रूप से पुलिस स्टेशन के अंदर नागिन गीत की धुनों पर नृत्य किया गया. इस दौरान किसी व्यक्ति ने इसे रिकार्ड कर वायरल कर दिया. हालांकि इस मामले की किसी भी वरिष्ठ अधिकारी प्रतिक्रिया नहीं आयी है.