भुवनेश्वर. कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने मंगलवार को सिलिकॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को सील कर दिया. जानकारी के अनुसार, संबंधित इंजीनियरिंग कॉलेज को सोमवार को कारण बताओ नोटिस दी गयी थी, जिसका जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर बीएमसी अधिकारियों कॉलेज को सील कर दिया. बताया जाता है कि सोमवार को कोरोना नियमों के क्रियान्यवन के लिए कार्य कर रहा दस्ता औचक निरीक्षण करने पहुंच गया. इस दौरान यहां कोरोना नियमों की अनदेखी पायी गयी तो उसे नोटिस जारी की गयी.इससे पहले जयदेव विहार इलाके में स्थित एक कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया था. पिछले सप्ताह 20 से अधिक छात्रों को कोरोना पाजिटिव पाया गया था. इससे पहले, प्रीमियर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (एक्सआईएम) को सील कर दिया गया था. यहां 45 छात्रों और फैकल्टी को कोरोना पाजिटिव पाया गया था. इतना ही नहीं, राउकेला एनआईटी, आईआईटी भुवनेश्वर, केवी-1 भुवनेश्वर, रावेंशा विश्वविद्यालय समेत कई शैक्षणिक संस्थानों के छात्र कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. कोविद-19 मामले ओडिशा में प्रत्येक बीतते दिन बढ़ रहे हैं.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …