Home / Odisha / देश में किसान, मजदूर और नौजवान परेशान – रोहित सिंह
ROHIT SINGH

देश में किसान, मजदूर और नौजवान परेशान – रोहित सिंह

ROHIT SINGH

भुवनेश्वर. देश में किसान, मजदूर और नौजवानों की बदहाली को लेकर युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. भुवनेश्वर में प्रेस को संबोधित करते हुए ने कहा कि देश में किसान, मजदूर और नौजवान परेशान हैं और मोदी सरकार मस्त है. एक दिवसीय दौरा पर भुवनेश्वर आए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की भाजपा धर्म के आधार पर जनता को भ्रमित कर सत्ता में बने रहने का प्रयास कर रही है. युवा चेतना पूरे देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने हेतु प्रयासरत है. सिंह ने कहा कि 2014 में सरकार बनाने के पूर्व प्रधानमंत्री ने रोज़गार और 15 लाख रुपये देने का सपना दिखाया था. अब जनता नौकरी और पैसा मांग रही है, तो भाजपा इसे चुनावी जुमला कह रही है. सिंह ने कहा कि 130 दिनों से किसान आंदोलन पर हैं और प्रधानमंत्री मौन हैं. युवा चेतना का मानना है कि भाजपा सरकारी संस्थानों का दुरुपयोग विपक्ष को दबाने हेतु कर रही है. सिंह ने कहा कि किसान और नौजवान को एक मंच पर आकर देश बचाने हेतु संघर्ष करना होगा. भारत गांधी और अम्बेडकर की विचारधारा पर चलने वाला देश है ना कि संघ की विचारधारा पर. सिंह ने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने हेतु सामूहिक प्रयास करना होगा, क्योंकि भाजपा युवा और किसान विरोधी है. ओडिशा में युवा चेतना के संगठन को बूथ स्तर पर मज़बूत करना लक्ष्य है.

Share this news

About desk

Check Also

‘पूर्वोदय मिशन’ में पारादीप बनेगा ‘विकास द्वीप’ 

पारादीप विधानसभा क्षेत्र में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की घोषणा पारादीप। औद्योगिक क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *