Home / Odisha / सामाजिक संस्थाएं जमकर उड़ा रही हैं कोरोना नियमों की धज्जियां

सामाजिक संस्थाएं जमकर उड़ा रही हैं कोरोना नियमों की धज्जियां

  •  आयोजनों में अनुमति से अधिक संख्या में उमड़ रही लोगों की भीड़

  •  न चेहरे पर मास्क और ना ही सामाजिक दूरी का रखा जा रहा ख्याल

  •  अनुमति की औपचारिकताओं के बाद स्थानीय प्रशासन की मूक-दर्शक दिख रही भूमिका

  •  जिलाधिकारियों को आवश्यकता के अनुसार कदम उठाने का निर्देश

  •  संक्रमण बढ़ने को लेकर राज्य सरकार सतर्क – परिवार कल्याण निदेशक

  •  कहा- नियमों की अनदेखी पर होगी कठोर कार्रवाई

भुवनेश्वर/कटक/बलांगीर
ओडिशा में कोरोना काफी तेजी से अपना पैर पसार रहा है. आज संक्रमण की संख्या दूसरी लहर में सर्वाधिक दर्ज की गयी है. राज्य में कोरोना के 573 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. संक्रमण रोकने के लिए सरकार कानून तो बना रही है, लेकिन वह सिर्फ कानूनी सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गया है. राज्य में भुवनेश्वर, कटक, पुरी और बलांगीर जिलों में सामाजिक संस्थाएं कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रही हैं.सामाजिक समारोहों के आयोजन के लिए संख्या तो निर्धारित कर दी गयी है, लेकिन समारोह में कितनी भीड़ उमड़ रही है, इस पर किसी की भी नजर नहीं है. स्थानीय प्रशासन की कार्यवाही सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गयी है. आयोजन को लिए आयोजक सामाजिक संस्थाएं प्रशासन से अनुमति तो ले रही हैं, लेकिन उन आयोजनों में निर्धारित संख्या से काफी अधिक भीड़ उमड़ रही है, जिसके परिणामस्वरूप कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है.राजधानी भुवनेश्वर, कटक, पुरी और बलांगीर में आयोजित होने वाले सामाजिक समारोह में नियमों की अनदेखी आम बात हो गयी है. अनुमति से अधिक संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. आयोजन की जानकारी होने के बावजूद कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हालात को जांचने नहीं जाता है. कांटाबांझी में चल रहे एक सामाजिक संस्था के अधिवेशन में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. यह एक सामाजिक संस्था का चुनाव कराया जा रहा है, जिसमें शामिल होने वाले लोग न तो मास्क पहन रहे हैं और ना ही सामाजिक दूरी के नियम का पालन कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कोरोना की उड़ती धज्जियों को लेकर चिंता जतायी है और प्रशासन की मूकदर्शिता को लेकर सवालों का ढेर लगा दिया है.इधर, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के निदेशक विजय पाणिग्राही ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ने को लेकर राज्य सरकार पूर्ण रूप से सतर्क है. विशेष रूप से सीमावर्ती इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ने को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. नियमों की अनदेखी के मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.उन्होंने बताया कि जो लोग छत्तीसगढ़ से आ रहे हैं, उनकी टेस्टिंग व ट्रेसिंग की जा रही है. जिलाधिकारियों को आवश्यकता के अनुसार कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिन सीमावर्ती इलाकों में संक्रमण बढ़ रहा है, वहां भी टीकाकरण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए सीडीएमओ व जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जहां संक्रमण की संख्या बढ़ रही है वहां स्वयंसेवी समूहों को अधिक जागरूक रहने के लिए कहा गया है.राज्य में कोविशिल्ड के छह लाख टीके हैं, जो आगामी 2 दिनों में समाप्त हो जाएगा. इसलिए केंद्र सरकार से अधिक टीका देने के लिए पत्र लिखा गया है. उन्होंने कहा कोवैक्सिन का राज्य में भारी मात्रा में है.

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *