पुरी. जाने-माने भारतीय सैंड आर्टिस्ट मानस कुमार साहू ने अपने सैंड एनिमेशन के माध्यम से विश्व विख्यात क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के स्वस्थ होने की कामना करते हुए “गेट वेल सून” का संदेश दिया है. सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. अपनी कला के जरिये मानस ने तेंदुलकर को कोरोना से लड़ने के लिए प्रोत्साहित करते करते हुए एक छवि बनाकर स्वस्थ होने की कामना की है. ओडिशा के पुरी में इस कला को प्रदर्शित करने में लगभग 3 घंटे का समय लगा.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/04/SACHIN-660x330.jpeg)