Home / Odisha / बालुका कलाकार मानस साहू ने की सचिन तेंदुलकर के स्वस्थ्य होने की कामना

बालुका कलाकार मानस साहू ने की सचिन तेंदुलकर के स्वस्थ्य होने की कामना

पुरी. जाने-माने भारतीय सैंड आर्टिस्ट मानस कुमार साहू ने अपने सैंड एनिमेशन के माध्यम से विश्व विख्यात क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के स्वस्थ होने की कामना करते हुए “गेट वेल सून” का संदेश दिया है. सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. अपनी कला के जरिये मानस ने तेंदुलकर को कोरोना से लड़ने के लिए प्रोत्साहित करते करते हुए एक छवि बनाकर स्वस्थ होने की कामना की है. ओडिशा के पुरी में इस कला को प्रदर्शित करने में लगभग 3 घंटे का समय लगा.

Share this news

About desk

Check Also

हैदराबाद रोड शो में ओडिशा को 70 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व में कई अहम करार     फार्मा …