भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से पाजिटिव एक महिला की मौत हो गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. मृतक खुर्दा जिला की है तथा उसकी आयु 29 साल बतायी गयी. बताया जाता है कि यह महिला कोरोना पाजिटिव होने के साथ-साथ कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. इधर, राजधानी स्थित भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के 38 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें से 13 क्वारेंटाइन सेंटर से हैं, जबकि 25 स्थानीय संक्रमण के मामले शामिल हैं.13 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट गये हैं. यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से ट्विट कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार, क्वारेंटाइन मामलों में दो पाजिटिव मामले चंद्रशेखरपुर से, एक कलिंग विहार से, तीन ओल्ड टाउन से, एक आईआरसी विलेज से, दो खंडगिरि से, एक पांडरा, दो झारपड़ा से तथा एक खारवेलनगर से पाये गये हैं
इसी तरह से स्थानीय संक्रमण के मामलों में एक बापूजीनगर से, एक आईआरसी विलेज से, चार नयापल्ली से, तीन रसूलगढ़ से, एक चंद्रशेखरपुर से, एक झारपड़ा से, दो निलाद्री विहार से, तीन शहीद नगर से, एक सीआरपी स्क्वायर से, एक कपिलेश्वर से, एक ओल्ड टाउन, एक सत्यनगर से, दो डुमडुमा से तथा तीन लक्ष्मीसागर से पाजिटिव पाये गये हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

