भुवनेश्वर. राजधानी स्थित भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के 38 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें से 13 क्वारेंटाइन सेंटर से हैं, जबकि 25 स्थानीय संक्रमण के मामले शामिल हैं.13 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट गये हैं. यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से ट्विट कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार, क्वारेंटाइन मामलों में दो पाजिटिव मामले चंद्रशेखरपुर से, एक कलिंग विहार से, तीन ओल्ड टाउन से, एक आईआरसी विलेज से, दो खंडगिरि से, एक पांडरा, दो झारपड़ा से तथा एक खारवेलनगर से पाये गये हैंइसी तरह से स्थानीय संक्रमण के मामलों में एक बापूजीनगर से, एक आईआरसी विलेज से, चार नयापल्ली से, तीन रसूलगढ़ से, एक चंद्रशेखरपुर से, एक झारपड़ा से, दो निलाद्री विहार से, तीन शहीद नगर से, एक सीआरपी स्क्वायर से, एक कपिलेश्वर से, एक ओल्ड टाउन, एक सत्यनगर से, दो डुमडुमा से तथा तीन लक्ष्मीसागर से पाजिटिव पाये गये हैं.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …