संबलपुर। धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कुदकर एक युवक ने जान दे दिया। यह घटना संबलपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास हुई। मृतक का नाम अजित साहू बताया गया है तथा वह सोनपुर जिले के घुंटियापाली गांव का रहनेवाला था। मामले की खबर पाकर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। अजित ने आत्महत्या किन हालातों में किया, खबर लिखे जानेतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था।
18 किलोग्राम बरहा मांस के साथ दो गिरफ्तार
संबलपुर। वन अधिकारियों ने जमनकिरा के तिलेईमाल गांव में छापामारकर 18 किलोग्राम बरहा का मांस बरामद किया है। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम अमृत बलूआ एवं मांधना छत्रिया बताया गया है। आरोप है कि आरोपियों ने निकटस्थ जंगल से बराह का शिकार किया और उसका मांस काटकर बेचने का प्रयास कर रहे थे। वन अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
दो सीनियर छात्रों को हास्टेल से बाहर किया गया
संबलपुर। वीर सुरेन्द्र साय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय प्रबंधन ने र्रैंगंग के जिम्मेदार दो सीनियर छात्रों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार किया है। दोनों छात्रों को हॉस्टेल से बाहर निकाल दिया गया है, साथ ही एक वर्ष तक वे किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। गौरतलब है कि आरोपी छात्र विश्वविद्यालय के चतुर्थ वर्ष के छात्र हैं। पिछले 26 मार्च की रात दोनों जूनियर छात्रों के हॉस्टेल में घूसे और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट भी की। पीडि़त छात्रों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस तरह का फैसला लिया है।