संबलपुर। सरकारी निर्देश के तहत 5 अपै्रल 2021 से पूरे संबलपुर जिला में नाइट कफ्र्यू लागू कर दिया गया है। मसलन रात दस बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक मुख्य मार्गों पर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी होगी। इस अवधि में यदि किसी को बेवजह घूमते-फिरते देखा गया तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। रविवार की दोपहर जिला पुलिस मुख्यालय में बुलाए गए प्रेस कांफ्रेंस में एसपी बातूला गंगाधर ने यह बात कही। श्री गंगाधर ने उपस्थित पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि नाइट कफ्र्यू के संचालन हेतु संबलपुर के 14 स्थानों पर पुलिस का अस्थायी कैंप लगाया जाएगा। संबलपुर जिले के सीमांत इलाकों को भी सील कर दिया जाएगा तथा प्रत्येक आनेजानेवाले व्यक्ति पर कड़ी निगाह रखी जाएगी। आगे श्री गंगाधर ने कहा कि कोरोना के दूसरी लहर ने विकराल रूप धारण करना आरंभ किया है। मसलन लोग इस बीमारी से निजात पाने हेतु सामाजिक दूरी बनाए रखें, कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें और नियमित तौरपर सिनटाइजर का उपयोग करें। अंत में श्री गंगाधर ने इस महती समय से जिला वासियों से सहयोग का अनुरोध किया। प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस के अन्य आला अधिकारी भी उपस्थित थे।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …