बालेश्वर. यहां के टाउन थाना अधिकारी सुभ्रांसू शेखर नायक को 86वें पुलिस प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर राज्य के डीजीपी द्वारा पदक प्रदान किया गया है. कटक में आयोजित छठी बटालियन के सभागृह में अधिकारी नायक को यह पदक राज्य के पुलिस आरक्षीक महा निदेशक अभय ने प्रदान कर सम्मानित किया है. मालूम हो कि नायक पिछले तीन सालों से बालेश्वर के सहदेवखुन्टा थाना, रेमुणा एवं बस्ता थाना में अपनी सेवा प्रदान कर फिलहाल टाउन थाना के अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …