भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र शनिवार को समाप्त हो गया. विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने शाम के सात बजे सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया. यह सत्र आगामी 9 अप्रैल को समाप्त होना था, लेकिन छह दिन पूर्व व पांच कार्यदिवस रहते इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.
सत्तारुढ़ पार्टी के मुख्य सचेतक प्रमिला मल्लिक ने सदन में कामकाज न होने को लेकर एक प्रस्ताव लेकर आयीं. उस प्रस्ताव का सत्तारुढ़ पार्टी के विधायकों ने समर्थन किया. इस समय भाजपा का एक भी विधायक मौजूद नहीं था, क्योंकि सभी अपने विधायकों के निलंबन के खिलाफ विधानसभा परिसर में गांधी मूर्ति के सामने धरना दे रहे थे.