कोरापुट- कोरापुट के बोरिगुमा के ग्रामीण पेयजल आपूर्ति विभाग के लापता कनिष्ठ अभियंता एम. वैंकट राव का शव हरडागुड़ा जंगल से बरामद हुआ है। राव के परिवार के लोगों ने उनके लापता होने की शिकायत पुलिस में की थी। उनके परिवार के लोगों का कहना है कि राव ने विभाग के एसडीओ के साथ सोमवार को सरकारी कार्य में हरडागुड़ा गये थे। उनके साथ एक और अभियंता व दो ठेकेदार भी थे। वहां से वह लापता हो गये। उनके टेलीफोन पर भी संपर्क नहीं किया जा पा रहा था। राव की पत्नी ने बोरिगुमा के एसडीपीओ से मिलकर उनके पति को ढूंढने की प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया था।
Check Also
राज्यपाल ने ईवी अपनाने और हरित पहल को बढ़ावा देने का आह्वान किया
पर्यावरण की सुरक्षा और नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर …