Home / Odisha / अभामामस कटक शाखा का स्थापना दिवस मना

अभामामस कटक शाखा का स्थापना दिवस मना

कटक. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (अभामामस), कटक शाखा के स्थापना के 25 साल पूरे होने के अवसर पर रजत जयंती समारोह का आयोजन यहां एक होटल में किया गया. इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लखोटिया, राष्ट्रीय सचिव रेखा लखोटिया, राष्ट्रीय प्रकल्प प्रमुख संध्या अग्रवाल, सम्मानित अतिथि प्रांतीय अध्यक्षा ललिता अग्रवाल, प्रांतीय सचिव रानी खेमका एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष मीना अग्रवाल उपस्थित रहीं.

सर्वप्रथम सभी ने मंगराजपुर स्थिति नंदगांव गोशाला में जाकर गायों के लिए एक घास काटने की मशीन‌ एवं एक अगरबत्ती बनाने की मशीन जो शाखा द्वारा गोशाला में दी गई, उसका उद्धाटन किया. नंदगांव के अध्यक्ष कमल सिकरिया गोशाला से जुड़े प्रबुद्ध जनों ने वहां उपस्थित रहकर सभी कार्य संपन्न करवाया एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा, प्रांतीय अध्यक्षा एवं शाखा अध्यक्षा रमा बजाज को चुनरी उड़ाकर सम्मानित किया.

तत्पश्चात जौहरीमल हाई स्कूल का भ्रमण करवाया गया. जहां 25 वर्षों से समिति के सभी कार्य संपादित होते आए हैं. उसके बाद सभी ने हाईस्कूल के पास स्थित शाखा द्वारा परिचालित उड़ान कंप्यूटर सेंटर का निरीक्षण किया. वहीं पर एक जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन, गर्मी को देखते हुए 4 स्टैंड फैन, एक जरुरतमंद महिला को ग्राइंडर मशिन, बच्चों के लिए आश्रम में कुछ म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट एवं एक बुजुर्ग की सहायता के लिए एक साइकिल राष्ट्रीय एवं प्रांतीय अध्यक्ष के कर कमलों से दिलवाया गया. समाज में जरुरतमंदों की सेवा के लिए दो व्हीलचेयर समिति में प्रदान किया गया.

राष्ट्रीय एवं प्रांतीय अध्यक्ष की कटक शाखा एवं कटक सृजन शाखा के दौरे की मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीय एवं प्रांतीय अध्यक्ष ने 2020 में किए गए कार्यों का अवलोकन करते हुए आगे के कार्यों के लिए हमारा मार्गदर्शन किया एवं कार्यों की क्वालिटी पर ध्यान देने को कहा क्वांटिटी पर नहीं. राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा  एवं प्रांतीय अध्यक्षा ललिता ने कहा की हमें अपने कार्यों में स्थाई प्रकल्प अधिक से अधिक करने चाहिए, जो समाज के काम आए और भी बहुत से कार्यों पर रोशनी डालते हुए हमारा मार्गदर्शन किया.

शाम को दीप प्रज्ज्वलन, गणेश वंदना एवं स्वागत गान के साथ कटक शाखा का स्थापना दिवस के 25वीं रजत जयंती समारोह का शुभारंभ किया गया, जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी गण, प्रांतीय पदाधिकारी गण, समाज के विशिष्ट समाजसेवी प्रबुद्ध जन, अन्य संस्थाओं से पधारी अध्यक्षा और कटक शाखा की बहनों नें उपस्थित रहकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. सभी संस्थापक सदस्याओं को समिति गठन करने के लिए एवं सभी पूर्वाध्यक्षाओं को शाखा के कार्यों को ऊंचाई के शिखर तक पहुंचाने के लिए उनके मेहनत, कार्य करने की निष्ठा और समर्पण भाव के लिए सम्मानित किया गया. उपस्थित समस्त अतिथि गणों को दुपट्टा ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. 25 वर्षों से किए जा रहे कार्यों पर रोशनी डालते हुए कटक शाखा को समय-समय पर अपने कार्यों और कला प्रदर्शन के लिए मिले स्मृति चिन्ह के बारे में बताया गया. सभा में पधारे मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथि एवं समाज के विशिष्ट समाजसेवी प्रबुद्ध जनों ने शाखा सदस्याओं को अपने प्रेरणादायी शब्दों से आशीर्वचन दिया. रंगारंग नृत्य के कार्यक्रम के साथ अंत में सचिव अर्चना चौधरी के धन्यवाद ज्ञापन एवं रात्रि भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. रजत जयंती महोत्सव के विशाल आयोजन में सभी पूर्वाध्यक्ष बड़ी बहनों का मार्गदर्शन एवं सहयोग, कोषाध्यक्ष संतोषी चौधरी, उपाध्यक्ष निर्मला उदयपुरिया,सह सचिव बबिता अग्रवाल,किरण चौधरी एवं सभी कार्यकारीणी सदस्याओं का योगदान, मेहनत एवं सेवा और समर्पण भाव के लिए शाखा अध्यक्षा रमा बजाज ने सभी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया.

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *