भुवनेश्वर. राजधानी क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान 45 नये कोरोना पाजिटिव मामलो की पहचान की गयी है. इनमें से क्वारेंटाइन सेंटर से 14 तथा स्थानीय संक्रमण के 31 मामले शामिल हैं. राजधानी भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में 12 संक्रमित स्वथ्य हुए हैं. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में अब कुल कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या 32547 हो चुकी है, जबकि इनमें से 31933 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. 250 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 343 मामले आज भी सक्रिय हैं. यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम ने ट्विट कर दी है. ताजा क्वारेंटाइन सेंटर के मामलों में दो कोरोना संक्रमित आचार्य विहार से, एक सैलाश्री विहार से, एक लक्ष्मीसागर से, एक बरमुंडा से, एक सत्यनगर से, चार यूनिट-9 से, एक डुमडुमा से, एक श्यामपुर से और दो यूनिट-8 से पाये गये हैं. स्थानीय संक्रमण के मामलों में एक आचार्य विहार से, एक कपिलेश्वर से, दो सैलाश्री विहार से, एक कलिंग विहार से, दो आइगिनिया से, एक नयापल्ली से, एक सिजुआ से, पटिया स्थित निजी विद्यालय से चार, एक बरमुंडा से, एक ओल्ड टाउन से, शिशु भवन चौक से दो, एक चंद्रशेखरपुर से, तीन पहाल से, सुंदरपदा से दो, एक पटिया से, आठ जयदेवविहार से शामिल हैं.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …