-
घर-घर गंगाजल पहुंचाने हेतु गायत्री दीपयज्ञ का आयोजन
अखिल विश्व गायत्री परिवार “दीया” कटक की ओर से डहलियाबाग गांव में गायत्री दीपयज्ञ का आयोजन किया गया. इस दीपयज्ञ के माध्यम से गांव के लोगों में हर हर गंगे घर-घर गंगे के बारे में विस्तृत रूप से जानकारियां प्रदान की गई. गौरतलब है कि हरिद्वार के कुंभ मेले में कोरोना महामारी के कारण लोग मेले में जाने से वंचित हो रहे हैं, इसलिए हरिद्वार से आए हुए पवित्र गंगाजल को प्रत्येक घर में निःशुल्क हर हर गंगे – घर घर गंगे कार्यक्रम के तहत पहुंचाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में दीया कटक के सत्यजीत मोहंती, संतोष जेना, मनोज महापात्र, आदित्य दास ने संचालन किया, वहीं स्वर्णलता मोहंती, ईलाटंक, निरूपमा बेहरा सहित खलरदा गायत्री परिवार का सराहनीय योगदान रहा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

