भुवनेश्वर. पुरी जिले के पिपिलि विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए बीजू जनता दल के अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पार्टी नेताओं को विभिन्न इलाकों की जिम्मेदारी दी है. पिपिलि ब्लॉक के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास, विधायक अतनु सव्यसाची नायक को जिम्मेदारी दी है. इसी तरह डेलांग ब्लॉक के लिए मंत्री नवकिशोर दास, सुशांत सिंह तथा विधायक उमाकांत सामंचराय व विभूति बलवंत राय को जिम्मेदारी दी है. इसी तरह के लिए पिपिलि शहरी निकाय इलाके की जिम्मेदारी विधायक सुधीर सामल को दी गई है. बीजू जनता दल के मीडिया मामलों के प्रभारी महामंत्री मानव मंगराज ने यह जानकारी दी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

