-
महिला समिति ने धूपबत्ती बनाने तथा घास काटने की मशीन की प्रदान की
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
अखिल भारतीय महिला सम्मलेन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा लखोटिया ने पूरी टीम सहित गौशाला भ्रमण किया. महिला समिति ने नंदगांव गौशाला को धूपबत्ती बनाने की मशीन तथा घास काटने की मशीन प्रदान की. यह समान सुमित्रा देवी अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई एवं उद्घाटन पंडित जी द्वारा पूजन कर किया गया. समिति के साथ राष्ट्रीय सचिव रेखा लखोटिया, प्रांतीय अध्यक्ष ललित अग्रवाल, प्रांतीय सचिव रानी खेमका, कोषाध्यक्ष नीना अग्रवाल, कटक शाखा की अध्यक्ष रमा बजाज, पूर्व अधक्षय पुष्पा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं आंचलिक प्रमुख सुमित्रा अग्रवाल तथा राष्ट्रीय अंगदान नेत्र दान प्रमुख संध्या अग्रवाल, नंदगांव गौशाला के को-चेयरमैन नथमल चनानी, अध्यक्ष कमल सिकरिया, सचिव पदम भावसिंहका, सहसचिव प्रकाश अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष गोपाल बंसल, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, ज्ञानचंद नाहर, दीनदयाल क्याल, संतोष गौरिसरिया, रांची गौशाला के सचिव भी उपस्थित थे.
इसी कड़ी में पूरी महिला टीम ने गौशाला का परीभ्रमण कर सभी उन्नति मूलक कार्यों का देखकर कर काफी प्रसन्न एवं उत्साहित हुई. कटक शाखा 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी गौ भक्तों सदस्यों को उन्होंने शाम को उनके अधिवेसन होटल “ग्रैंड रेजिडेंसी” में जरूर आने का निमंत्रण दिया नंदगांव के उपरोक्त सभी सदस्य अधिवेसन में उपस्थित रहकर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सचिव को गौ माता का स्मृति देखकर गौशाला की तरफ से सम्मानित किया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


