टिटिलागढ़। कोराना की द्वितीय लहर आरंभ होते ही टिटिलागढ़ शहर में भी कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ गया है। रोजाना कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इन विषम परिस्थितियों मे अपने चिरपरिचत अंदाज में टिटिलागढ़ विकास सेना ने पुन: मोर्चा संभाल लिया है और शहर के विभिन्न गली, मुहल्ले एवं वार्ड में जाकर नि:शुल्क सिनेटाइज का काम आरंभ किया है। सेना के अध्यक्ष इंजीनियर अम्लान षडंगी के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान में समाजसेवक दुर्गा महानंद, हरप्रताप दास, रितूराज तांडी, आसीफ खान, सुमीत सागर, मीतोष नायक एवं साहिल महानंद समेत सेना के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए हैं।
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …