Home / Odisha / हाईटेक भिखारी ब्लूटूथ माइक्रोफोन से एनाउंस कर मांगता है भीख

हाईटेक भिखारी ब्लूटूथ माइक्रोफोन से एनाउंस कर मांगता है भीख

  •  ट्राईसायकिल पर चलता है बेहतर म्यूजिक साउंड के साथ

संबलपुर। समय के साथ-साथ अब प्राय: सभी लोगों के जीवन स्तर पर लगातार सुधार हो रहा है। संबलपुर में किन्तु सबका साथ, सबका विकास वाली कहावत चरितार्थ होती दिखाई पड़ रही है। शहर में घुम रहे एक भिखारी की शानोशौकत देखकर आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे। चैन सिंह नामक यह भिखारी ट्राईसायकिल में पूरे शहर का भ्रमण करता है, उसके ट्राईसायकिल में एक उत्तम क्वालिटी का म्यूजिक साउंड लगा हुआ है, जिसे वह हर गली मुहल्ले मे बजाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। उंचे मालों में रहनेवाले लोगों से भीख मांगने हेतु वह अच्छी क्वालिटी का ब्लूटूथ माइक्रोफोन उपयोग करता है, ताकी उपर के बिल्डिंगों में रहनेवाले लोगों तक उसकी आवाज पहुंचे और वे उसकी सहायता कर सकें। बातों-बातों में चैन सिंह ने बताया कि वह मुलत: छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायगढ़ का रहनेवाला है। कुछ साल पहले वह बरगढ़ चला आया और बतौर ट्रक ड्राईवर काम करने लगा। कोराना काल के आरंभ होते ही उसका काम बंद हो गया और काम की तलाश में गौशाला आया था। इस दौरान एक ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया, जिसमें उसका एक पैर बेकार हो गया। जिसके बाद से वह संबलपुर चला आया और भीख मांगकर अपना जीवन गुजारने लगा है। बाल-बच्चों के विषय पर पूछने पर चैन सिंह गंभीर हो गया और हाथ में गुदे एक नाम को दिखाकर बताया कि वह उसका पे्रम है। कुछ साल पहले उसकी अन्यत्र शादी कर दी गई, जिसके बाद वह रायगढ़ छोडऩे का विवश हो गया। यहांपर यह बताते चलें कि संबलपुर कुछ समाजसेवकों ने चैन सिंह के लिए कृत्रिम पैर की व्यवस्था कर दिया गया है। बहुत जल्द चैन सिंह पुन: अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने जीवन को तरासने का प्रयास करेगा।

Share this news

About desk

Check Also

‘पूर्वोदय मिशन’ में पारादीप बनेगा ‘विकास द्वीप’ 

पारादीप विधानसभा क्षेत्र में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की घोषणा पारादीप। औद्योगिक क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *