भुवनेश्नर. राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के कारण अप्रैल महीने में पड़ने वाले सभी त्योहार फीके रहेंगे. इन पर भी कोरोना का काला साया देखने को मिलेगा. ओडिशा में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उत्सवों के सामूहिक आयोजन पर रोक लगा दी है. उत्कल दिवस के साथ-साथ गुड फ्राइडे, राम नवमी, महा बिशुव संक्रांति, झामूजात्रा, पड़ा संक्रांति आदि त्योहार अप्रैल महीने में मनाये जाते हैं. इन त्योहारों पर सरकार जनता को बधाई देते हुए कहा है कि आपके हित में कोरोना दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा, ताकि इस महामारी के विस्तार को रोका जा सके. इन त्योहारों पर सार्वजनिक रूप से आयोजन पर भीड़ नहीं होने दी जायेगी. हालांकि गिरजाघरों, मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों में धार्मिक अनुष्ठानों का पारंपरिक आयोजन सीमित रूप से, सामान्य रूप से जारी रहेंगे. स्थानीय परिस्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर या स्थानीय निगम या नगरपालिका द्वारा व्यक्तियों की संख्या निर्धारित की जायेगी. इस दौरान कोरोना नियमों के सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन को विधिवत अधिकृत किया गया है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …