-
केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव को लिखा पत्र
भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्माण होने वाले विभिन्न घरों में अब बीजू पक्का घर का लोगो नहीं लगाया जा सकेगा. केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने राज्य के मुख्य सचिव सुरेश महापात्र को पत्र लिखकर इस बारे में अवगत कराया है. पत्र में उल्लेख है कि बीजू पक्का घर का लोगो अनुमोदित नहीं है. इस कारण प्रधानमंत्री आवास योजना में इस लोगों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.30 मार्च को लिखे गए इस पत्र में उन्होंने कहा है कि इस योजना में राज्य सरकार अपना निजी लोगों व्यवहार इस्तेमाल नहीं कर सकती.उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में बनाए जाए रहे घरों में राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने की बात सामने आई थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने इसके खिलाफ लिखित में शिकायत की थी.