पटनागढ़। शिव प्रसाद मिश्र को पटनागढ़ बार एसोसिएशन एवं आशिष कुमार चंदन को क्रिमनल कोर्ट बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। संपन्न चुनाव में पुनीत राम सुना को पटनागढ़ बार एसोसिएशन का उपाध्यक्ष, कामाक्षा प्रसाद साहू को सचिव, त्रिलोचन पूंजी को सहसचिव एवं सुशांत पुरोहित को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसी प्रकार चिंतामणी राउत को क्रिमनल कोर्ट बार एसोसिएशन का उपाध्यक्ष, राधाकांत भोई को सचिव एवं गुणमणी दंता को सहसचिव चुना गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
